बीकानेर:खाजूवाला क्षेत्र के चक 11 KYD ढाणी में एक दुखद हादसा सामने आया है। घर में बनी डिग्गी की छत गिरने से तीन जने घायल हो गए। घायलों में एक युवक उसकी बहन और एक बेटी भी शामिल है। घटना उस समय हुई जब बच्चे डिग्गी की साफ-सफाई कर रहे थे और अचानक छत टूट गई। घायल तीनों बच्चों को बीकानेर पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
सफाई करते वक्त गिरे
पुलिस के अनुसार घटना रविवार सुबह की है, जब तीनों सफाई कर रहे थे। अचानक डिग्गी की छत गिर गई। युवक व बच्चे भी डिग्गी में जा गिरे। आसपास के लोगों को पता चला तो सभी को बाहर निकाला। इसमें 27 साल के ओम प्रकाश, उसकी बहन पूजा (16) और बेटी राधिका (4) घायल हुए है।
बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए खाजूवाला अस्पताल लाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना अधिकारी सुरेंद्र प्रजापत और ए.एस.आई. श्रवण कुमार मौके पर पहुंचे और बच्चों का इलाज सुनिश्चित किया। इस घटना की जानकारी के बाद स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त की।
0 Comments