Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध रिफिलिंग, तीन जगह कार्यवाई 20 सिलेंडर जब्त

India-1stNews




घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग व अवैध रिफिलिंग शिकायत पर तीन जगह हुई कार्रवाई

बीकानेर, 7 मार्च। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग की रोकथाम के अभियान के तहत इस सप्ताह तीन स्थानों पर कार्यवाही की गई।

प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार ने हनुमान हत्था क्षेत्र में हल्दीराम राजकीय बालिका विद्यालय के पास महेंद्र सिंह पुत्र दिलीप सिंह को घरेलू गैस सिलेंडरों से वाहनों में गैस भरते हुए पाया। इस दौरान दो सिलेंडर, एक रिफिलिंग मोटर और एक कांटा जब्त किए गए गया।

इसी श्रृंखला में खाजूवाला में प्रवर्तन निरीक्षक दीपक पूनिया ने भगत सिंह चौक पर भंवरलाल पुत्र गोपाल राम माली को घरेलू गैस सिलेंडर से छोटे गैस सिलेंडर में गैस भरते हुए पाया गया। उससे तीन सिलेंडर जब्त किए गए।

वहीं, मुक्ता प्रसाद नगर थाने के हेड कानि. लाखाराम से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रवर्तन अधिकारी कृष्ण कुमार तथा जय सिंह ने पूगल रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास लोकेश पुत्र श्याम सुंदर सुथार को घरेलू गैस सिलेंडरों से वाहनों में गैस भरते हुए पाया। उससे 15 सिलेंडर, दो रिफिलिंग मोटर और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किया।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि समस्त प्रकरणों में जब्त सामग्री को निकटतम गैस एजेंसियों को सुपुर्द कर सुरक्षित रखने हेतु पाबंद किया गया। इन तीनों प्रकरणों में आरोपियों के विरूद्ध एलपीजी अधिनियम, 2000 के खंड सं. 3, 4, 5 व 7 के अंतर्गत कार्रवाई की जाकर सक्षम न्यायालय में वाद पेश किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments