बीकानेर@ देररात चार नवयुवक एक होटल में खाना खाने पहुंचे और होटल से निकल कर लौटते हुए जिंदल पाइप फैक्ट्री के सामने तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई व चौथा पीबीएम में मौत से संघर्ष कर रहा है। बीकानेर से 21 किलोमीटर दूर गंगानगर रोड पर स्थित गांव गैरसर निवासी 17 वर्षीय युवक रेवंतराम पुत्र भगवानाराम मेघवाल अपने चचेरे भाई 18 वर्षीय रामलाल पुत्र छोटूराम व अपने पड़ौसी दोस्त 18 वर्षीय जीतूराम पुत्र अर्जुनराम मेघवाल के साथ बुधवार देर शाम को गांव से रवाना हुआ। तीनों ने अपने शेरूणा निवासी दोस्त 17 वर्षीय नेमीचंद पुत्र कानाराम मेघवाल को साथ लिया और श्रीडूंगरगढ़ आ गए। यहां देर रात चारों ने एक होटल में खाना खाया और होटल से निकल कर लौटते हुए करीब 2 बजे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और इनके शव क्षत विक्षत हो गए। मृतक रेवंतराम, जीतूराम व नेमीचंद के शव लेने परिजन उपजिला अस्पताल पहुंच गए है। वहीं घायल रामलाल बीकानेर के ट्रोमा सेंटर में कोमा में है। सभी रिश्तेदार व जानकार उसके जीवन के लिए मन्नतें मांग रहें है। गैरसर सहित गांव सेरूणा में भी नौजवानों की मौत से शोक की लहर छा गई है।
दुर्घटनास्थल पर भयंकर आवाज हुई तो यहां आस पास के खेतों से लेखराम सायच, सुल्तान दईया, लालचंद सिंवर और राजू पारीक मौका स्थल पर पहुंचे। घटना देखकर सभी का हृदय सिहर उठा और आंखे नम हो गई। लेखराम ने बताया कि संभवत किसी बड़े वाहन की टक्कर से युवक कुचले गए थे। इन्होंने तत्परता से एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी।
तीनों युवकों के शवों को श्रीडूंगरगढ़ की सीएचसी के मुर्दाघर में रखवाया गया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी ने बताया कि बाइक सवार युवकों में से एक की बहिन की बाना गांव में शादी की हुई, जिससे मिलने वह अपने दोस्तों के साथ गया था। बाना से वापस गैरसर लौटते समय वे हादसे का शिकार हो गए। हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल है। हादसे में गैरसर निवासी रेवंतराम 17 पुत्र भगवानाराम मेघवाल, जीतूराम 18 पुत्र अर्जुनराम मेघवाल, सैरुणा निवासी नेमीचंद 17 पुत्र कानाराम मेघवाल की मौत हो गई। गैरसर निवासी रामलाल 18 पुत्र छोटूराम मेघवाल हादसे में गंभीर घायल हुआ है, जिसका पीबीएम में उपचार चल रहा है। इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
0 Comments