बीकानेर@ मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में एक विवाहित अपने घर में जली हुई हालत में मिली हॅै। जिसके चलते क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि जे बी कॉलोनी में रहने वाली मनीषा अपने घर में जली हुई अवस्था में मिली। सूचना पर थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह पहुंचे और असहाय सेवा संस्थान तथा खिदमतगार खादिम सोसायटी के सेवादरों को मौके पर बुलाकर शव को पीबीएम की मोर्चरी भिजवाया है। जानकारी मिली है कि मृतका मनीषा के तीन बच्चे है। हालांकि अभी तक इस बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है कि मनीषा ने आत्महत्या की है या उसके साथ कोई अनहोनी हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया है किसी अज्ञात ने तेल डालकर जलाया है। फिलहाल एसपी सहित पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया है। जो मकान में जांच पड़ताल कर रही है।
ख़बर अपडेट की जा रही..
0 Comments