Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: फॉरच्यूनर गाड़ी में आये, ज्वेलर्स की दुकान से तिजोरी उठा ले गए, 35 लाख के जेवरात किये पार

India-1stNews





बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के दुलचासर गांव में बीती रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। कोटासर रोड पर विश्वकर्मा मंदिर के निकट स्थित जीणमाता ज्वेलर्स के ताले तोड़कर चोर लाखों के गहने ले उड़े।जानकारी के अनुसार, पांच चोर फॉरच्यूनर गाड़ी में आए और रात करीब 1:05 बजे दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों पर पेंट छिड़क दिया। इसके बाद ताले तोड़कर अंदर घुसे और करीब 25 मिनट तक दुकान में रहे। इस दौरान उन्होंने सोना-चांदी और एक लॉकर उठा लिया।दुकान मालिक श्रीराम सोनी का घर भी दुकान के पीछे ही स्थित है, लेकिन चोरों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि किसी को भनक तक नहीं लगी। चोर जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे उखाड़कर डीवीआर भी ले गए, ताकि कोई सुराग न बचे।


बता दे कि गांव दुलचासर से करीब 40 किलोमीटर दूर नोखा के गांव मसूरी की रोही में 3 क्विंटल वजनी चोरी की हुई तिजोरी मिली है। तिजोरी के भीतर रखें गहनों के सभी बॉक्स खाली करके वहीं फैंके हुए पड़े मिले है। सेरूणा एसएचओ पवन शर्मा सूचना मिलने पर टीम सहित मौके पर पहुंचे और तिजोरी व अन्य सामान जब्त कर थाने पहुंचाया है। तिजोरी को तोड़ा गया है और अंदर से सभी सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है। विदित रहें बीती रात 1 बजे दुलचासर के ज्वेलर्स श्रीराम सोनी की दुकान में घुसे पांच चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। फॉरच्यूनर में आए चोर संभवतया दुलचासर से कोटासर, सांवतसर व लिखमीसर के रास्ते मसूरी पहुंचे है। मसूरी में गहने निकाल कर शेष सामान फैंक कर यहां से फरार हुए है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

विवाह में देने को बनाए थे गहने
श्रीराम सोनी ने पुलिस को बताया कि गांव में आगामी विवाह समारोह में कस्टमर को देने के लिए उसने सोने चांदी के जेवरात बनाए थे, जो इसी तिजोरी में रखे थे। सोनी ने बताया कि करीब 35 लाख से अधिक का सोना चांदी चोरों ने दुकान से लूट लिया गया है।



Post a Comment

0 Comments