Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर:जमीनों की बंदरबांट का मामला, अब ACB की एंट्री, 2 RAS सहित 14 कर्मचारियों एवं 31 लाभार्थियों पर FIR दर्ज

India-1stNews




बीकानेर के पूगल में पांच सौ हेक्टेयर से ज्यादा जमीन के फर्जी आवंटन के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मामला दर्ज कर लिया है। जयपुर में दर्ज इस मामले में एसडीएम, पटवारी सहित पंद्रह कार्मिकों और 31 लाभार्थियों को नामजद किया गया है। इस तरह कुल 46 लोगों पर फर्जीवाड़े की एफआईआर दर्ज हो गई है।

आरोप है कि पूगल में तत्कालीन अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत से 508.68 हेक्टेयर जमीन का फर्जी तरीके से आवंटन किया गया। करीब दो हजार बीघा भूमि के फर्जी आवंटन से राज्य सरकार को करीब चालीस करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। अब इस मामले में एसीबी मुख्यालय से जांच की जा रही है।

प्रशिक्षु आईएएस ने की थी जांच
बीकानेर के छत्तरगढ़ और पूगल में जमीनों के फर्जी आवंटन को लेकर शिकायतें मिल रही थी। इस पर जिला प्रशासन ने प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी को इस मामले की जांच सौंपी। जांच में पता चला कि पूगल में कार्मिकों ने पद का दुरुपयोग करते हुए 31 लोगों को भूमि आवंटित कर दी। इससे सरकार को चालीस करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। जांच रिपोर्ट मिलने पर जिला कलेक्टर ने इनके खिलाफ मामला दर्ज करने की अनुमति दी। राजस्व विभाग के आदेश पर तत्कालीन पंद्रह कार्मिकों व 31 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बीकानेर चौकी के एएसपी महावीर प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट पर मुकदमें की जांच स्पेशल यूनिट के एएसपी आशीष कुमार को सौंपी गई है। घोटाला करते हुए करणीसर भाटियान, बांदरेवाला, बरजू, दीनसर, सुरासर में जमीनें आवंटित कर दी गई। अब प्रशासन ने पिछले दस साल में हुए आवंटन की जांच के लिए भी अलग से कमेटी बना दी है।

इनके खिलाफ मामला
पूगल की तत्कालीन एसडीएम सीता शर्मा, तत्कालीन एसडीएम मनोज खेमदा, तत्कालीन तहसीलदार रामेश्वर लाल गढ़वाल, तत्कालीन तहसीलदार अदित्या, तत्कालीन तहसीलदार सेवानिवृत कालूराम, तत्कालीन तहसीलदार महेंद्र सिंह मुवाल, तत्कालीन तहसीलदार राजेश कुमार शर्मा,तत्कालीन भू अभिलेख निरीक्षक इकबाल सिंह, अभिलेख निरीक्षकजय सिंह चौहान, तत्कालीन ऑफिस कानूनगो भंवरराम मेघवाल, तत्कालीन पटवारी राजेंद्र कुमार स्वामी, तत्कालीन पटवारीविकास पूनिया, लूणाराम, मांगीलाल के खिलाफ एसीबी ने मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने से पहले ही रणवीरसिंह का निधन हो चुका है।

कहां हुआ फर्जी आवंटन, कितने लाभार्थी
ग्राम करणीसर भाटियान, सुरासर, बान्दरेवाला, भणावतावाला, बराला, बरजू, दीनसर। पटवार मंडल करणीसर भाटियान में 24 और पटवार मंडल बान्दरेवाला में 7 सहित कुल 31 लाभार्थी।

Post a Comment

0 Comments