Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: हत्या की वारदात का खुलासा, दो भतीजे, दामाद ने मिलकर कर दी हत्या

India-1stNews




बीकानेर@ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को शनिवार रात हुई हत्या की वारदात का खुलासा करने में मंगलवार को सफलता मिल गई है। सीओ निकेत पारीक और थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी के सुपरविजन में दो दिन पुलिस दौड़ती रही और आखिरकार तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्वामी ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि शराब के नशे में भतीजे व भाणजी जवाई ने ही मालाराम बेनीवाल की हत्या कर दी और शव को ट्रेक्टर से लाकर तोलियासर सातलेरा मार्ग पर फेंक दिया। चारों ने शनिवार शाम को एक साथ बैठकर शराब पी, व वारदात के बाद शव को मार्ग पर लाकर पटका। पुलिस ने बारीकी से तफ्दीश करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अनुसंधान के बाद आरोपी भाणजी जवांई 19 वर्षीय नवरतन पुत्र रणवीरसिंह जाट निवासी लाछड़सर, तथा मृतक के भतीजे ठुकिरयासर निवासी ओमप्रकाश के पुत्र रामनिवास व बाबूलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे हुआ शक, पुलिस ने शुरू की हत्या की जांच
मालाराम की हत्या के बाद आरोपियों ने इसे दुर्घटना का सीन बनाने का प्रयास किया। ऐसे में थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी स्वयं मौके पर पहुंचे। स्वामी ने बताया कि पुलिस ने शव को देखकर ही अंदाजा लगा लिया कि मामला दुर्घटना का नहीं है। पुलिस ने बारीकी से छानबीन की। कई लोगों से पूछताछ व लगातार अनुसंधान से जानकारी सामने आई कि चारों ने एक साथ बैठकर शराब पी और किसी बात को लेकर आपस में झगड़ पड़े। तीनों ने मालाराम को लातों व घुसे से मारा जिससे उसकी पेट में आंत फट गई। मालाराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घबराए हुए आरोपियों ने ट्रेक्टर में शव लाकर तोलियासर के निकट रास्ते में पटक दिया। शव का पोस्टमार्टम करवाने पर स्थिति साफ हो गई।

ये टीम रही सक्रिय
हैड कांस्टेबल देवाराम, कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह विशेष भूमिका रही है। इस दौरान टीम के हैड कांस्टेबल रामस्वरूप, कांस्टेबल लेखराम, अनिल कुमार, बिरमा, रामनिवास और डीआर राकेश लगातार सक्रिय रहें और दो दिन में हत्या के मामले का खुलासा कर दिया।

Post a Comment

0 Comments