Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में एक ही जाति के दो गुट भिड़े, कई घायल

India-1stNews




बीकानेर@ शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में दो परिवारों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में आठ से नौ लोग घायल हो गए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घटना परदेशियों की बगेची के पीछे हुई, कंस्ट्रक्शन को लेकर जहां पहले भी इन परिवारों के बीच विवाद हो चुका है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। मारपीट में मनीष सोलंकी, किसन, मोहित, लक्ष्मी, हंसराज, विजया, विष्णु, मंजू, लक्ष्मी, गुडिय़ा, हड़मान व अन्य को चोटें आई है, जिनको ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार मारपीट में कुल ग्यारह लोग घायल हुए है, पुलिस घायलों के बयान दर्ज कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पुरानी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ख़बर अपडेट की जा रही है....

Post a Comment

0 Comments