Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: घर के खाने में खिलाई नींद की गोलियां, नगदी जेवरात लेकर युवक के साथ निकली

India-1stNews




बीकानेर@ नाबालिग युवती ने अपने परिजनों को सब्जी में नींद की गोलियां खिलाई और उनके सो जाने के बाद एक युवक के साथ घर से चली गई। युवती की माँ ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी 17 वर्ष व 4 माह की पुत्री ने 16 मार्च की रात 9 बजे सब्जी में नींद की गोली डालकर परिजनों को खिला दी। जब सभी सो गए तो रात 2 बजे वह युवक राकेश पुत्र जेठाराम मेघवाल निवासी सोमासर के साथ बाइक पर बैठकर चली गई। परिवादिया ने बताया कि युवती घर से सोने चांदी के गहने व 5 हजार रूपए नगदी भी साथ लेकर गई है। आरोपी युवक की बीरमसर निवासी भुआ रिश्ते में युवती की ताई लगती है और युवक का उनके घर में आना जाना था। युवक बहला फुसला कर नाबालिग को ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रामावतार को सौंप दी है।

Post a Comment

0 Comments