बीकानेर@ पटेल नगर क्षेत्र में अपने घर से घूमने निकले एक व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। लोगों ने उसे ट्रोमा सेन्टर में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पुत्र जालंधर हाल पटेल नगर निवासी निखिल भूषण (उम्र 28 साल) पुत्र जोगिंदर ने जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि उनके पिता 12 मार्च की रात आठ-नौ बजे घूमने निकले थे। लेकिन जब 11:30 बजे फोन किया तो, उनका मोबाइल किसी अज्ञात ने उठाया और बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है, वो ट्रोमा सेन्टर में भर्ती है। जहां पर 16 मार्च को उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
0 Comments