Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

राज्यपाल और मुख्यमंत्री आज आएंगे बीकानेर, ट्रैफिक किया डार्यवजन, कही नो एंट्री तो कहीं वन वे

India-1stNews




बुधवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर में रहेंगे। अर्से बाद ये पहला अवसर है जब दोनों बीकानेर में है। हालांकि दोनों अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बीकानेर आ रहे हैं। राज्यपाल महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे, वहीं मुख्यमंत्री राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों की शृंखला में एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोनों अलग अलग समय पर बीकानेर में होंगे और अब तक दोनों के मिलने का कार्यक्रम नहीं है।

मुख्यमंत्री सिर्फ तीन घंटे के लिए बीकानेर में रहेंगे। इसके बाद वो वापस जयपुर निकल जाएंगे। विशेष विमान से शर्मा नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहीं से जयपुर के बजाय नई दिल्ली जाएंगे।

मुख्यमंत्री के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 9.25 जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर सुबह 10.05 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां से सुबह 10.10 बजे प्रस्थान कर सुबह 10.30 बजे स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। जहां विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे यहां से रवाना हो कर दोपहर 12.50 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां से दोपहर 12.55 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

इधर महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी का नौंवी दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। बुधवार सुबह दस बजे संत मीरा बाई सभागार में होने वाले कार्यक्रम में युनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को आमंत्रित किया गया है। विभिन्न विषयों में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को राज्यपाल स्वयं डिग्री और मेडल देंगे। वहीं शेष स्टूडेंट्स की डिग्री का राज्यपाल सांकेतिक वितरण करेंगे। ये डिग्री बाद में स्टूडेंट्स को व्यक्तिगत रूप से दी जाएगी।


इस दौरान कार्यक्रमों और आमसभा में शामिल होने वाले लोगों के सुलभ व सुगम यातायात की व्यवस्थाओं के लिए जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिंह सागर ने ट्रैफिक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए ट्रैफिक डार्यवजन के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री की सभा में शामिल होने वाले आगन्तुकों में श्रीडूंगरगढ़, नापासर व सेरूणा से आने वाले बाईपास चौराहे से बीछवाल बाईपास का प्रयोग करते हुए एवं नोखा, पांचू, देशनोक की तरफ से आने वाले भीनासर चुंगी से पहले जोधपुर बाईपास से जयपुर रोड़ बाईपास चौराहे से बीछवाल बाईपास का उपयोग करते हुए स्वामी केशवानन्द विश्वविद्यालय के गेट नम्बर 4 से आमसभा में शामिल होंगे।
कोलायत, बज्जू की तरफ से आने वाले आगन्तुक गांधी प्याऊ से शोभासर चौराहा होते हुए व छत्तरगढ़, पूगल, खाजूवाला की तरफ से आने वाले आगन्तुक शोभासर चौराहा से होते हुए एवं महाजन, लूणकरणसर की तरफ से आने वाले आगन्तुक श्रीगंगानगर, बीकानेर मार्ग का उपयोग करते हुए स्वामी केशवानन्द विश्वविद्यालय के गेट नम्बर 4 से आमसभा में शामिल होंगे।
शहर बीकानेर से आने वाले सभी आगन्तुक स्वामी केशवानन्द विश्वविद्यालय के गेट नम्बर दो से आमसभा में शामिल होंगे। भारी वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था 1- जैसलमेर की तरफ से बीकानेर शहर, श्रीगंगानगर, जयपुर जोधपुर की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को कोडमदेसर चौराहा-गांधी प्याऊ से मार्ग परिवर्तित कर शोभासर सर्किल से होते हुए श्रीगंगानगर रोड़ श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास मार्ग परिवर्तित किया जायेगा। 2- श्रीगंगानगर रोड़ से जोधपुर की ओर आने-जाने वाले वाहनों को श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास से परिवर्तित किया जायेगा। 3- नोखा की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें श्रीगंगानगर व जैसलमेर की तरफ जाना है वो जयपुर बाईपास होते हुए बीछवाल जयपुर बाईपास से गंगानगर व जैसलमेर की तरफ जायेगें। 4- श्रीगंगानगर मार्ग से आने वाले वाहनों को बीछवाल-जयपुर बाईपास से होते हुए जयपुर व जोधपुर तरफ निकाला जायेगा। 5- दिनांक 26.03.2025 को सम्पूर्ण दिवस में बीकानेर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतया निषिद्ध रहेगा ।


Post a Comment

0 Comments