बीकानेर@ साले-बहनोई के साथ मारपीट करने का मामला पांचू पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना सारुण्डा की है। इस संबंध में छोटा राणीसर बास नायकों का मौहल्ला गंगाशहर निवासी लाली ने सारुण्डा निवासी रामा देवी पत्नी जीतू नायक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपिता ने परिवादिया के भाई व पति के साथ कुल्हाड़ी से मारपीट की। जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
0 Comments