Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर: सेंध लगाकर लाखों रुपये के गहने, नकदी पर हाथ साफ

India-1stNews




बीकानेर@ गंगाशहर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश है। ताजा मामला सुजानदेसर स्थित सूरज विहार का है, जहां चोरों ने अरुण कुमार के घर में सेंध लगाकर लाखों रुपये के गहने, नकदी और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। पूर्व पार्षद नंदकिशोर गहलोत का कहना है कि पुलिस को कई बार इलाके में गश्त बढ़ाने के लिए कहा गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।उन्होंने बताया कि पुलिस की लापरवाही के कारण चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है।इलाके के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी हो और पुलिस गश्त को सख्त किया जाए, ताकि बढ़ते अपराध पर लगाम लगाई जा सके। फिलहाल पुलिस ने सूरज विहार निवासी अरुण कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments