Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

स्वर्ग रथ का किया शुभारंभ, स्वर्णकार समाज अध्यक्ष मनीष लाम्बा ने रथ को पहुंचाया मोक्षधाम

India-1stNews





बीकानेर@ श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर के अध्यक्ष मनीष लांबा द्वारा पूर्व में  समाज हित में की गई घोषणा को यथार्थ में बदलते हुए आज स्वर्ग रथ का शुभारंभ करते हुए स्वर्ग रथ स्वर्णकार समाज के साथ ही सर्व समाज के नाम किया। इस अवसर पर युवा अध्यक्ष मदन गोपाल लावट ने बताया कि कुछ माह पूर्व समाज के आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ जयंती के अवसर पर समाज के नाम से कोई स्वर्ग रथ जैसी सुविधा नहीं होने की समस्या से मनीष लांबा को अवगत करवाया गया था जिस पर समाज अध्यक्ष मनीष लांबा ने समाज को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए स्वर्ग रथ का निर्माण करने के उद्देश्य से  वाहन क्रय करके उसे स्वर्ग रथ में तब्दील करवाया जिसका शुभारंभ  होली के पर्व के दिन किया जाना निर्धारित था मगर बुधवार को समाज में  बुजुर्ग महिला कमला देवी  जौड़ा का अचानक निधन हो जाने पर  परिजनों ने कमला देवी के पार्थिव देह को मुक्तिधाम ले जाने के लिए समाज अध्यक्ष लांबा से संपर्क किया। जिस पर ड्राइवर की व्यवस्था नहीं होने के बावजूद मनीष लांबा ने स्थिति को देखते हुए स्वयं स्वर्ग रथ को चलाकर कमला देवी के पार्थिव देह को मुक्तिधाम लेकर आए। इस दौरान मनीष लांबा ने बताया कि समाज में लंबे समय से स्वर्ग रथ की कमी महसूस हो रही थी जिसको देखते हुए यह छोटा सा प्रयास करते हुए बुधवार से स्वर्ग रथ की सुविधा स्वर्णकार समाज के साथ ही  सर्व समाज के नाम की गई है जिसका संचालन निःशुल्क किया जाएगा। ज्योतिप्रकाश जोड़ा ने बताया कि स्वर्ग रथ की सुविधा पाने के लिए कोई भी व्यक्ति समाज अध्यक्ष मनीष लांबा और मदन लावट के मोबाइल नंबर 9214417544, 7300000403, व्यवस्थापक घनश्याम रोड़ा, जयकिशन रोड़ा के मोबाइल नंबर 8949304760,9928490478, ज्योतिप्रकाश जोड़ा के मोबाइल नंबर 7021927207 पर अथवा एडवोकेट अनिल सोनी के नंबर 9252063223 पर संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं जिसमें प्रथम वरीयता स्वर्णकार समाज को दी जाएगी। इस दौरान समाज के गणमान्य व्यक्ति शिवनारायण मौसूण, राधेश्याम मौसूण, नरसीराम मौसूण,भेराराम मौसूण, कैलाश डांवर, मुरलीधर  मौसूण, रामदेव लावट,नंदलाल जोड़ा, मूलचंद बामलवा, जगदीश सोनी, रामूराम सोनी,सुंदर लाल भामा, नारायण मौसूण व श्याम शहरी सहित अन्य लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा की।




Post a Comment

0 Comments