बीकानेर@ जेल वेल टंकी इलाके में सिद्धबाबा बगेची के पास रहने वाले एक बुजुर्ग ने अपनी पहली बेगम का इंतकाल होने पर दूसरी शादी रचा ली। इससे परिवार में इस कदर कलह मची की मामला पुलिस तक पहुंच गया। मामले को लेकर जेल वेल टंकी के पास रहने वाली श्रीमती सलमा बानो पत्नी हाजी मोहम्मद हुसैन पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि मेरे पति हाजी मोहम्मद हुसैन की पूर्व पत्नी बिस्समिल्ला का सात साल पहले निधन हो गया। इसके बाद मोहम्मद हुसैन ने अपने बच्चों और परिजनों की रजामंदी से मेरे साथ निकाह कर लिया। निकाह के बाद हम खुशहाली से गुजर बसर कर रहे थे।
लेकिन पिछले काफी दिनों से मेरे पति मोहम्मद हुसैन की पूर्व पत्नी के छोटे ह बेटे ईख्तार अली व उसकी पत्नी जमीला मुझे और मेरे पति को प्रताड़ित कर रहे है। आये दिने हमारे म से मारपीट कर घर से निकाल देते है। जिसकी मुख्य वजह है कि मेरे पति की सम्पति पहले जोर जबरदस्ती ईख्तार अली ने अपने नाम करवा ली, उसे यह भय है कि मैं सपंति के लिये दावा नहीं कर दूं। इसलिये ईख्तार और उसकी पत्नि जमीला हम बुजुर्ग दपंति को प्रताड़ित कर घर से निकाल देते है। कोटगेट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments