परिवादी सतपाल की 3पीडब्ल्यूएम में 11 बीघा जमीन है। पिछले दिनों तेज बारिश और ओलावृष्टि से उसकी फसल खराब हो गई। सरकार से इसका मुआवजा लेने के लिए हल्का पटवारी 6 केकेएम डंडी तहसील पूगल निवासी दीपचंद मीणा और आवश्यक कागजात दे दिए। लेकिन, पटवारी ने रिपोर्ट तैयार करने के बदले 9000 रुपए की रिश्वत मांगी। मुआवजे की रकम करीब 34,000 रुपए बनानी थी। परिवादी ने ब्यूरो की बीकानेर चौकी में पटवारी की शिकायत की। ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो पटवारी 8000 रुपए लेने पर तैयार हो गया।
एएसपी महावीरप्रसाद शर्मा ने बताया कि मंगलवार को परिवादी रिश्वत की राशि देने 3पीडब्ल्यूएम में पटवारी के ऑफिस पहुंचा तो वह नहीं मिला। फोन पर बात की तो पटवारी ने कहा कि वह किसी काम से पावली गांव आया हुआ है। परिवादी खाजूवाला से 8 किमी दूर पावली ग्राम पंचायत पहुंचा तो पटवारी ने रिश्वत के 8000 रुपए लेकर अपनी पेंट की जेब में डाल लिए। इस दौरान डीवाईएसपी महेश श्रीमाली के नेतृत्व में ब्यूरो की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पटवारी के हाथ धुलवाने पर गुलाबी रंग आ गया।
पटवारी जनवरी, 23 में नौकरी लगा और तब से 3पीडब्ल्यूएम में ही तैनात था। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ब्यूरो की टीम में इंस्पेक्टर जयकुमार, एएसआई बजरंगसिंह, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र, कांस्टेबल अनिल, भगवानदास, हरिराम शामिल थे।
0 Comments