बीकानेर शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मुक्ता प्रसाद थाना इलाके के एम पी कॉलोनी, सेक्टर नंबर 2 में स्थित एक मकान से दो शव बरामद हुए हैं, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। यह घटना शनिवार, 29 मार्च 2025 को सामने आई, जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, ये शव कई दिन पुराने बताए जा रहे हैं। मकान से शव मिलने की सूचना मिलते ही मुक्ता प्रसाद थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। प्रारंभिक जाँच में शवों की हालत को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ये काफी समय से मकान में पड़े थे। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है।
पुलिस की शुरुआती पड़ताल में संकेत मिले हैं कि दोनों व्यक्तियों की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हो सकती है। हालाँकि, अभी यह केवल एक अनुमान है और मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने गहन जाँच शुरू कर दी है। शवों की पहचान और घटना के पीछे की वजह जानने के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद भी ली जा रही है।
शव मिलने की खबर फैलते ही एम पी कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और कई तरह के कयास लगा रहे हैं। पुलिस ने मकान को सील कर दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि घटना की पूरी तस्वीर सामने आ सके।
मुक्ता प्रसाद नगर थाना SHO धीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया- सेक्टर 2 के स्थानीय निवासियों की सूचना पर यहां पहुंचे थे। घर के 2 दरवाजे हैं, एक अंदर से दूसरा बाहर से बंद था। पुलिस बाहर से बंद दरवाजे को खोलकर अंदर पहुंची तो अलग-अलग कमरों में 2 शव पड़े थे।
इसमें बाहर वाले कमरे में एक अज्ञात शव था, जिसकी पहचान नहीं हुई। जबकि अंदर वाले कमरे में घर के मालिक धर्मेंद्र माली का शव मिला। इसकी पहचान उनके घरवालों ने की है।जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र नशे का आदी था। ऐसे में उसका परिवार उसकी लत के चलते साथ नहीं रहता था। पुलिस अब हत्या, सुसाइड और नशे की ओवरडोज, तीनों ही एंगल से जांच कर रही है।
0 Comments