Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: कीटनाशक के छिड़काव के दौरान दो युवकों की मौत

India-1stNews




बीकानेर@ फसलों में कीटनाशक के छिड़काव के दौरान किसान पुत्रों की तबीयत बिगड़ने व ईलाज के दौरान मौत हो जाने के मामले लगातार बढ़ रहें है। जिसमें पहली घटना सूडसर निवासी ओमप्रकाश पुत्र गैनीराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके छोटे भाई 34 वर्षीय नानूराम 1 मार्च को सूडसर की रोही में हिस्सेदारी खेत में जीरे व चने की फसल में छिड़काव कर रहा था। तभी वह बेहोश हो गया और परिजनों ने उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां ईलाज के दौरान युवक ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। सेरूणा थाने के हैड कांस्टेबल आवड़दान ने पीएम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

वहीं दूसरी घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सुरजनसर निवासी 25 वर्षीय जगदीश पुत्र पुरखाराम मेघवाल की सोमवार शाम को पीबीएम में कीटनाशक के असर से मौत हो गई। हैड कॉन्स्टेबल बलवीर सिंह ने बताया कि जगदीश व उसके बड़े भाई भंवरलाल ने गांव जैसलसर की रोही में खेत काश्त पर ले रखा है। यहां 28 फरवरी को फसल में स्प्रे करने के बाद जगदीश को उल्टियां होने लगी। परिजन उसे उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से बीकानेर रेफर कर दिया गया। पीबीएम में इलाज के दौरान सोमवार शाम को जगदीश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

इस तरह की घटनाएं श्रीडूंगरगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है। कीटनाशक छिड़कते हुए होने वाली लापरवाही के कारण किसान के मुंह से होते हुए कीटनाशक शरीर में पहुंच जाता है। जहां से तबीयत बिगड़नी शुरू होती है। औसतन हर महीने दो-तीन लोगों की मृत्यु बीकानेर में कीटनाशक के कारण हो रही है।

Post a Comment

0 Comments