बीकानेर@ जिले के पांचू थाना इलाके के गांव भादला में पुलिसकर्मीयों पर तलवार से जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में पांचू थाना के हैड कांस्टेबल गंगाराम द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था।
ये था मामला
गांव भादला में युवक प्रेमसिंह पुत्र गणपतसिंह राजपूत ने नशे की हालत में बेकाबू होकर अपने घर के पास से हर गुजरने वाले पर पत्थरों से हमला कर रहा था। आरोपी ने अपने पास एक धारदार तलवार व पैट्रोल भी रख रखा था। जिसकी सूचना मिलने पर पांचू पुलिस थाना के गंगाराम हैड कांस्टेबल सुनील कुमार कांस्टेबल, हेतराम कांस्टेबल, धूडाराम कांस्टेबल व गणेशाराम कांस्टेबल मौके पर पहुंचे। उक्त पुलिसकर्मी आरोपी के घर पहुंच कर समझाईश करने लगे तो आरोपी ने आवेश में आकर इन पर हमला बोल दिया जिससे हैड कांस्टेबल गंगाराम व कांस्टेबल हेतराम के गंभीर चोट आई व धूडाराम भी तलवार की मूठ लगने से घायल हो गया।
0 Comments