बीकानेर@ कंपनी सेल्समैन द्वारा पैसों का गबन करने का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। मामला मोरबी ऑटोमोबाइल व्हीलस प्रा.लि. से जुड़ा है। इस संबंध में कंपनी के नकुल गुप्ता ने कंपनी सेल्समैन राजस्थान पान भंडार के पास रानी बाजार निवासी प्रमेन्द्र माथुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि हमारे सेल्समैन प्रमेंद्र माथुर ने ग्राहक शुभम व्यास से प्राप्त की गई राशि में से 155160 रुपए अपने पास रख लिए तथा कंपनी के खाते में जमा नहीं करवाये। अब प्रमेन्द्र माथुर ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
0 Comments