बीकानेर। टैक्सी चालक व उसके साथी द्वारा सवारी के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने के प्रकरण में बीछवाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टैक्सी चालक व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटी गई राशि व टैक्सी को जब्त किया गया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गये इन आरोपियों ने आधा दर्जन वारदातें कबूली है। पकड़े गये आरोपी आरसीपी कॉलोनी के सामने रहने वाले 29 वर्षीय मोनू पंवार और चौखूंटी फाटक स्थित नायकों के मोहल्ले के पास रहने वाले 30 वर्षीय संजय नायक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से लूट की राशि भी बरामद कर ली है। लूट में प्रयुक्त टैक्सी को भी जब्त किया है।
कई जगहों पर की थी लूट
इन आरोपियों ने पूगल फांटा के पास महिला का पर्श छिनना,इंजीनियरिंग कॉलेज के पास विद्यार्थी के रूपये छिनना,कृष्णा पेट्रोल पंप के पास से राहगीर का मोबाइल छिनना,रेलवे स्टेशन बीकानेर से बुजुर्ग से 2200 रूपये नकदी छिनना,एमपी नगर सेक्टर 11 टंकी के पास महिला का मोबाइल छिनना तथा कोटगेट से सवारी बैठाकर लालगढ़ की तरफ लाकर छिना झपटी करने की वारदातें कर चुके है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे बस स्टैंड से उतरने वाली अकेली सवारी को टारगेट करते थे। जिसे बिठाकर सूनसान जगह पर ले जाकर उसके पास से नकदी और अन्य सामान छीन लेते थे।
गौरतलब रहे कि 24 घंटे पहले अनमोल कुमार नामक युवक श्रीगंगानगर चौराहे से गंगाशहर सिने मैजिक के पास जाने के लिए एक टैक्सी में बैठा था। टैक्सी थोड़ी दूर चली थी कि एक अन्य व्यक्ति और आकर आगे की सीट पर बैठ गया। जिसके बाद दोनो लोग उसके शहर से दूर सूनसान जगह पर ले गए। जहां पर उसके साथ मारपीट की और जेब से एक हजार रूपए लूट ले गए।
0 Comments