बीकानेर@ नोखा थाना क्षेत्र में युवक द्वारा रेल के आगे आकर आत्महत्या करने के मामले में युवकी की पत्नी द्वारा एक युवती पर रूपयों की मांग कर मानसिक रूप से परेशान करने व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
मामले में मृतक प्रेम कुमार जाट की पत्नी सुमन ने नागौर के बाराणी गांव निवासी घेवर पुत्री सीताराम के खिलाफ रिपोर्ट दी की आरोपिया द्वारा परिवादीया के पति को रूपयों की मांग कर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। साथ ही आरोपियों द्वारा उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया जा रहा था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच नोखा थाना के उप निरीक्षक सुरेश कुमार भादू को सौंपी गई है।
0 Comments