Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: घर में मृत मिली टीचर, पुलिस जांच में जुटी

India-1stNews




बीकानेर@ पवनपुरी में रहने वाली एक महिला टीचर बुधवार की सुबह अपने घर में मृत हालत में मिली। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीबीएम की मॉच्यूरी में भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार राजकीय स्कूल की अध्यापिका रीना शर्मा (58) पत्ति स्व. धीरेन्द्र भास्कर का गाड़ी चालक बुधवार की सुबह उन्हे लेने के लिये घर पहुंचा तो उन्होंने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला। इस दौरान आस पास के लोग भी मौके पर इक्कठा हो गये और पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घर का दरवाजा खुलवाया तो अंदर कमरे के पलंग पर मृतका का शव पड़ा था।

बताया जाता है कि सरकारी अध्यापिका रीना शर्मा के पति का देहावसान होने के बाद पिछले कई माह से वह घर में अकेली ही रह रही थी। पुलिस ने इस मामले में मृतका के देवर विकास शर्मा की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर ली है। सीआई व्यास कॉलोनी सुरेन्द्र पचार ने बताया कि मृतका के पीहर पक्ष वालों का सूचना भिजवा दी गई है। गुरूवार को उनके आने के बाद ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments