Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: हत्यकांड में फरार इनामी बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

India-1stNews




बीकानेर@ रेंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आठ माह पुराने हत्या के एक मामले में फरार चल रहे तीन इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला जामसर थाना क्षेत्र के कालासर गांव का है, जहां 30 जुलाई 2024 को गणेश सिंह पुत्र किशन सिंह राजपूत की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे, जिसके चलते शहर में विरोध प्रदर्शन भी हुए थे।


8 महीने तक पुलिस को दे रहे थे चकमा
गिरफ्तार अपराधी पिछले आठ महीनों से अलग-अलग जगहों पर हुलिया बदलकर छिपे हुए थे। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशन में पुलिस ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और उन्हें धरदबोचा।

गिरफ्तार आरोपी
योगेन्द्र सिंह (28) पुत्र उम्मेद सिंह राजपूत, कानासर निवासी प्रभु सिंह (38) पुत्र सोहन सिंह राजपूत गोविंद सिंह पुत्र पदम सिंह राजपूत पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि पूछताछ में इस हत्याकांड से जुड़े कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments