बीकानेर@ जिले के नापासर बीकानेर रोड पर गुरुवार को एक कार व बोलेरो गाड़ी आमने सामने भिड़ गई। जिससे गाड़ी में सवार लोगों को चोटें आई है घटना रुपनाथ जी मंदिर के पास की हे। दोनो गाड़ियों में तीन,चार लोग सवार थे , गाड़ियों की जबरदस्त टक्कर में हुए घायलों को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, मौके पर ड्यूटी ऑफिसर हेड कांस्टेबल मूलाराम मयजाप्ता पहुंचे,राहगीरों की मदद से गाड़ियों को करवाया साइड में, रास्ता खुलवाया,पुलिस के अनुसार घायलों को बीकानेर भेजा गया है।
0 Comments