दरअसल, बीकानेर के बंगला नगर में रहने वाली एक महिला अपने रिश्तेदार के साथ जयपुर रोड पर बाइक में पेट्रोल डलवाने पहुंची थी। नेशनल हाईवे पर स्थित पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद वापस आते समय बाइक की कम स्पीड के दौरान महिला उतर गई। महिला हाईवे पर दौड़ रही पिकअप की ओर भागी। इस दौरान बाइक चला रहे युवक ने बचाने की कोशिश की। तब तक वह पिकअप के पास पहुंच चुकी थी। साथ चल रहे युवक ने उसे पिकअप के ठीक बीच में पहुंचने से रोक लिया। इससे उसके सामान्य चोट आई। उसे तुरंत पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर पहुंचे। यहां भी ये महिला चिल्ला रही थी कि वो खुद मरना चाहती है। ट्रोमा सेंटर के रेड एरिया में उसका इलाज शुरू किया गया। वो खतरे से बाहर है।
घटना की जानकारी मिलने पर जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों की आपसी समझाइश के बाद किसी तरह का मामला दर्ज नहीं कराया गया। महिला मुक्ता प्रसाद नगर थाना इलाके के बंगला नगर की रहने वाली है। इस घटनाक्रम का वीडियो पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
0 Comments