Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: युवक का किडनैप कर सिर पर लाठी मारी, पिस्तौल दिखाकर धमकाया

India-1stNews




बीकानेर@ नोखा के भामटसर निवासी गणेशाराम मेघवाल ने नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 9 मार्च को वह अपने घर के बाहर सहीराम मेघवाल के साथ बैठे थे।

इसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी आई। गाड़ी से मान्याणा निवासी आसुराम, धनाराम, ओमप्रकाश, दिनेश जाट और केसरदेसर जाटान निवासी प्रेमकुमार जाट समेत 2-3 अन्य लोग उतरे। आरोपियों ने गणेशाराम को जातिसूचक गालियां दीं।

आरोपियों ने गणेशाराम को जबरन गाड़ी में डालने की कोशिश की। जब सहीराम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ मारपीट की। फिर गणेशाराम को गाड़ी में डालकर खेतों में ले गए। वहां उसे गाड़ी से उतारकर सिर पर लाठी से हमला किया, जिससे उसका सिर फट गया।

आरोपियों ने पिस्टल दिखाकर धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया या मुकदमा दर्ज कराया तो गोली मार देंगे। रात करीब 10 बजे आरोपी उन्हें घायल अवस्था में गांव की सड़क पर छोड़कर चले गए। पीड़ित ने बताया कि सोमवार को परीक्षा थी। इसलिए अस्पताल से छुट्टी लेकर हियांदेसर में परीक्षा दी। परीक्षा के बाद थाने में जाकर मुकदमा दर्ज कराया।

Post a Comment

0 Comments