Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: मनीषा हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, दोनों दो दिन की रिमांड पर

India-1stNews




बीकानेर@ मुक्ता प्रसाद थाना इलाके के बहुचर्चित मनीषा जाट हत्याकांड में लिप्त आरोपी गोपाल कुम्हार और सुमन चौधरी को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश कर 19 मार्च तक कि दो दिन के रिमांड पर लिया है। दरअसल, पुलिस इस संगीन मर्डर मिस्ट्री से जुड़े कई तथ्यों का पता लगाना चाहती है। हालांकि यह खुलासा हो चुका है कि वारदात के बाद भी आरोपी गोपाल कुम्हार मृतका की जेठानी सुमन चौधरी के सपंर्क में था और दोनों ने मिलकर ही मनीषा को ठिकाने लगाने की साजिश रची थी। 

आरोपी गोपाल कुम्हार ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसके मृतका मनीषा की जेठानी व चचेरी बहिन सुमन के साथ पिछले करीब एक साल से अवैध संबंध थे। मृतका इसका विरोध कर रही थी और दोनों के बीच बाधक बनती जा रही। इसके बाद दोनों ने मिलकर मनीषा को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसके लिए दोनों ने कई वेब सीरीज व क्राइम एपिसोड देखे। आरोपी गोपाल कुम्हार को उसकी प्रेमिका ने मृतका के घर की सारी जानकारियां उपलब्ध करवाई। मृतका कब कब घर अकेली रहती है। हत्या करने से दो दिन पूर्व भी आरोपी ने घटनास्थल पर आकर अपनी प्रेमिका के साथ मृतका के घर की रेकी की। सात मार्च को आरोपी ने मृतका के घर जाकर उसको विश्वास में लिया। कॉलोनी में कोई काम से आने का बताकर मृतका के घर पर बैठकर चाय पी। मृतका के घरेलू कार्य के दौरान धोखे से उसके सिर पर किसी भारी हथियार से वार कर गंभीर चोटें मारी। इतना जोर से मारा कि उसकी मौत हो गई। मृतका की लाश पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दी। साक्ष्य नष्ट करने के भरसक प्रयास किये। घटना के अगले दिन भी आरोपी मृतका की हत्या को लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरना प्रदर्शन किया गया था।

मुक्ता प्रसाद थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि 7 मार्च को मांगीलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी पत्नी का शव घर में अध जला मिला है। उसकी पत्नी मनीषा का शव देखकर पुलिस को शक हो गया था कि किसी ने हत्या की है। घटना स्थल पर एक दरवाजा खुला था, वहीं से पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की।

दो सौ सीसीटीवी फुटेज खंगाले
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने के लिए घटनास्थल के आस-पास व बीकानेर से आने जाने के रास्ते पर करीब 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए तथा घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए।

घटना स्थल के आस-पास डोर-टू-डोर सर्वे कर करीब 300 लोगों से पूछताछ की व पुलिस टीमों द्वारा महिला के शव मिलने वाले घटनास्थल के पास लगातार सात दिनों तक दिन रात उस रूट से आने जाने वाले करीब 500 लोगों से जानकारी जुटाई।

बीकानेर शहर में रहने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। कड़ी से कड़ी जोड़कर जघन्य हत्याकांड में शामिल आरोपी को चिह्नित कर आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार कर लिया।

इस तरह कर दी हत्या
आरोपी गोपाल कुम्हार ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसके मृतका की जेठानी व चचेरी बहिन सुमन के साथ पिछले करीब एक साल से अवैध संबंध थे। इसका पता को कुछ समय पहले मृतका को लगा। उसने विरोध किया। आरोपी गोपाल कुम्हार व उसकी प्रेमिका सुमन ने मृतका की हत्या करने का प्लान किया।

इसके लिए दोनों ने कई वेब सीरीज व क्राइम एपिसोड देखे। आरोपी गोपाल कुम्हार को उसकी प्रेमिका ने मृतका के घर की सारी जानकारियां उपलब्ध करवाई। मृतका कब कब घर अकेली रहती है। हत्या करने से दो दिन पूर्व भी आरोपी ने घटनास्थल पर आकर अपनी प्रेमिका के साथ मृतका के घर की रेकी की।

सात मार्च को आरोपी ने मृतका के घर जाकर उसको विश्वास में लिया। कॉलोनी में कोई काम से आने का बताकर मृतका के घर पर बैठकर चाय पी। मृतका के घरेलू कार्य के दौरान धोखे से उसके सिर पर किसी भारी हथियार से वार कर गंभीर चोटें मारी।

इतना जोर से मारा कि उसकी मौत हो गई। मृतका की लाश पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दी। साक्ष्य नष्ट करने के भरसक प्रयास किये। घटना के अगले दिन भी आरोपी मृतका की हत्या को लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरना में शामिल हुआ था।

पुलिस ने इस मामले में गोपाल कुम्हार पुत्र आसुराम कुम्हार उम्र 41 साल निवासी वॉर्ड नम्बर 20 नयाबास गोशाला के पास बीदासर चूरू को गिरफ्तार किया है। जबकि सुमन पत्नी मुनीराम जाति जाट निवासी झाड़ेली हाल जेबी कोलोनी बीकानेर को निरुद्ध किया है।

Post a Comment

0 Comments