बीकानेर@ गंगाशहर थाना क्षेत्र में अधेड़ व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जहां सागलनाथ धोरे के पास रहने वाले 56 वर्षीय मदनलाल कुम्हार ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में मृतक के भतीजे ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें सुसाइड का कारण मदनलाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होना बताया है।
वहीं नयाशहर थाना क्षेत्र में मुरलीधर व्यास कॉलोनी में 32 वर्षीय शुभम हर्ष ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईहलीला को समाप्त कर लिया। दोनों ने फांसी क्यों लगाई अभी तक इसके कारण अभी तक पता नहीं चल पाया। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
0 Comments