बीकानेर,संभाग के श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर सोमवार सुबह एक पाकिस्तानी महिला को जबरन भारतीय सीमा में घुसपैठ करते वक्त बीएसएफ जवानों ने पकड़ लिया. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने महिला को हिरासत में लिया है. बीएसएफ के अधिकारी महिला से पूछताछ कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार महिला के पास एक मोबाइल और कुछ सोने के गहने भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि महिला ने वापस पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है और भारत में रहने की इजाजत मांगी है.
बीएसएफ कर रही पूछताछ
अनूपगढ़ सीओ प्रशांत कौशिक ने जानकारी दी कि बीएसएफ की विजेता पोस्ट पर पाकिस्तानी महिला को पकड़ा गया है. पाक महिला की उम्र करीब 35 साल है और वो अपना नाम हमायरा बता रही है. उन्होंने बाताया कि अभी तक बीएसएफ ने महिला को पुलिस के सुपुर्द नहीं किया है. बीएसएफ और सुरक्षा एजेसिंयां महिला से पूछताछ कर रही हैं. कौशिक ने बताया कि बीएसएफ अपने स्तर पर महिला को पुशबैक यानी कि वापस पाकिस्तान भेज सकती है या फिर पुलिस को भी सौंप सकती है. पहले बीएसएफ अपने स्तर पर सारी छानबीन और पूछताछ करेगी, उसके बाद ही निर्णय होगा.
सीमा के 50 मीटर अंदर आते ही जवानों ने पकड़ा
BSF के अनुसार, महिला के तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में घुसकर 50 मीटर अंदर आते ही विजेता चौकी पर तैनात जवानों ने उसे पकड़ लिया। महिला ने अपना नाम हुमारा (32) बताया है। वह बलूचिस्तान के केच जिले के दगरी खान गांव की रहने वाली है।
मोबाइल और सोने के गहने बरामद
BSF ने महिला से एक मोबाइल, सोने की बाली, नथ और हाथ में पहना कड़ा बरामद किया है। महिला ने बताया कि उसके पति का नाम वसीम है। वसीम की बलूचिस्तान में दुकान है। उसके माता-पिता कराची के रहने वाले थे।
JIC भी करेगी पूछताछ
उन्होंने बताया कि बीएसएफ की पूछताछ के बाद जॉइंट इन्वेस्टिगेशन कमेटी भी महिला से पूछताछ करेगी और इस बात का पता लगाने का प्रयास करेगी कि महिला जानबूझकर किसी उद्देश्य के साथ भारतीय सीमा में आई है या वह रास्ता भटक कर यहां तक पहुंची. पूछताछ के बाद ही महिला के भारतीय सीमा में घुसने क इरादों का खुलासा हो पाएगा.
0 Comments