बीकानेर। नोखा के रासीसर गांव बस स्टैंड पर एक खड़े ट्रोले में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रोला ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया, जिससे आग भड़क उठी। आग लगने से ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार भी टूट गए, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
लंबा जाम और दमकल की देरी पर आक्रोश
आग की वजह से तालरिया बास बस स्टैंड पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल की देरी से पहुंचने पर नाराजगी जताई। हालांकि, ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।
डबवाली से पराली भरकर जा रहा था ट्रक
जानकारी के अनुसार, ट्रक ड्राइवर डबवाली से पराली भरकर जसरासर जा रहा था, तभी तालरिया बस स्टैंड के पास यह हादसा हो गया।
0 Comments