मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बीकानेर में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में आयोजित किसान सम्मेलन में हिस्सा लेने आज बीकानेर पहुंचे हैं। सीएम जनसभा को भी संबोधित कर रहे हैं।
यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री ने स्टॉल्स का अवलोकन किया। इस दौरान भुजिया की स्टाल देखकर खुश हुए। मुख्यमंत्री ने भुजिया परिवहन के लिए ऊँट गाड़ी का उपयोग होने की जानकारी ली। उन्होंने जैसलमेर व बांसवाड़ा के किसानों से ऑनलाइन संवाद किया।
नाल हवाई अड्डे पर सीएम की अगवानी के दौरान भाजपा नेता पुलिसकर्मियों से उलझते नजर आए। भाजपा नेता सत्यप्रकाश आचार्य और पूर्व विधायक सुनीता बावरी को हवाई अड्डे के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। इस बात पुलिसकर्मियों से बहस हो गई।
सीएम की चिकित्सा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धी कुमारी,खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह, संभागीय आयुक्त डॉ. रवि सुरपुर, आईजी ओम प्रकाश, कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कावेंद्र सिंह सागर, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत, एसडीएम बीकानेर कविता गोदारा, एसडीएम श्रीडूंगरगढ़ उमा मित्तल, सुमन छाजेड़, श्याम पंचारिया, चम्पालाल गेदर, गुमान सिंह राजपुरोहित, सत्यप्रकाश आचार्य, अशोक प्रजापत, भंवर पुरोहित, भंवर जांगिड़, संतोषानंद महाराज, प्रदीप उपाध्याय मनीष आचार्य ने अगवानी की।
0 Comments