Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: परिवार साथ निकला चोरी करने, आहत हुई तो बच्चे को दुकान में छोड़कर हुवे फ़रार

India-1stNews




बीकानेर@ चोरी करने पहुंचे लोगों द्वारा बच्चे को दुकान में छोडक़र फरार हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर की है। जहां पर रेलवे स्टेशन के पास एक पूजन सामग्री की दुकान में रात के समय में चोरों ने चोरी का प्रयास किया। इस दौरान एक साइड से शट्टर को तोड़ते हुए ऊपर किया और बच्चे को अंदर डाल दिया। इस दौरान किसी के आने की आहट हुई तो दुकान के बाहर खड़े लोग दुकान के अंदर मौजूद बच्चे को दुकान में छोडक़र फरार हो गए। जिसके बाद सूचना पर मौके पर टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह, दुकानदार शंकर उपाध्याय सहित अन्य लोग पहुंचे।

महिपाल सिंह ने घटना की सूचना देकर पुलिस को बुलाया और पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की तो बच्चे ने बताया कि हम परिवार सहित लूणकरणसर रेलवे स्टेशन पर सात आठ दिन से रुके हुए हैं। पुलिस ने स्टेशन पर जाकर जांच की तो बच्चे के परिवार के बच्चे ही मौके पर मिले, मां-बाप नहीं मिले। वहां मिले बच्चों ने बताया कि हमारे मां बाप बाजार की तरफ गए हुए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Post a Comment

0 Comments