Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: कैफे रेस्टोरेंट पर पुलिस की दबिश, कैफे की आड़ में हुक्का बार

India-1stNews




बीकानेर@ मॉर्डन मार्केट में कैफे पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस द्वारा की गई है। एसआई गौरव बोहरा की रिपोर्ट के अनुसार कैफे की टेबल पर हुक्के का सामान मिला। उसमें शख्स रोहन मोदी तंबाकू उत्पादों की सहायत से हुक्के को तैयार कर रहा था। शख्स से खाने के कैफे की आड़ में हुक्का परोसने व तंबाकू युक्त पदार्थों को अपने कब्जे में रखने के संबंध में वैध अनुज्ञापत्र चाहा गया तो अपने पास कैफे में सार्वजनिक रूप से हुक्का बार संचालित करने का कोई लाईसेंस नहीं होना बताया। कैफे में खाने-पीने के स्थान पर हुक्का बार संचालित करना अपराध धारा 4ए/21ए कोटपा एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाया जाने पर हुक्का सामग्री को जब्त किया गया तथा रजनी हॉस्पिटल के पास जस्सुसर गेट के बाहर हाल मैनेजर मॉर्डन कैफे मॉर्डन मार्केट के रोहन मोदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

Post a Comment

0 Comments