पार्किंग की बात को लेकर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि एक पूरा विवाद पार्किंग को लेकर हुआ है। एक वकील अपनी गाड़ी पार्क कर रहा था। इस दौरान वहां खड़े पुलिसकर्मी ने टोक दिया। इससे नाराज होकर दोनों के बीच बोलचाल हो गई। बात इतनी बिगड़ी कि मारपीट शुरू हो गई। बाद में बड़ी संख्या में वकीलों के मौके पर पहुंचने से विवाद बढ़ गया। पुलिसकर्मी को लेकर पार्किंग में गए। एक हेड कॉन्स्टेबल के व्यवहार से वकीलों में काफी नाराजगी दिखाई दी। दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे है।
इधर बार एसोसिएशन बीकानेर के सदस्य अधिवक्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच वाहन पार्किंग को लेकर हुई आपसी कहासुनी को लेकर दोनों पक्षों की ओर से आपसी राजीनामे के आधार पर मामले का निस्तारण कर दिया गया। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि वाहन पार्किंग को लेकर पुलिस और वकील के बीच विवाद हो गया था। बार एसोसिएशन के मीडिया सचिव अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि जिसको लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना के साथ हुई बैठक में बार काउंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी, वरिष्ठ अधिवक्ता मुमताज भाटी, रामकिशन कड़वासरा, सी ओ सिटी,सी ओ सदर, सदर थानाधिकारी दिगपाल सिंह, सुभाष बिजारणियां की मौजूदगी में दोनों पक्षों की तरफ से लिखित राजीनामा होने के आधार पर आपसी सद्भाव और भाई चारे की भावना से सुखद माहौल में राजीनामा हो गया।
बार काउंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बार एसोसिएशन और न्यायालय में परिसर या किसी भी स्थान पर अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार ना हो और पुलिस कर्मी भी न्यायिक व्यवस्था के अंग हैं इसलिए दोनों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। इस दौरान बिहारी सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष रामरतन गोदारा,संजय गौतम, सुमित डूडी , रवैल भारतीय,लेखराज नायक, गोपाल चौधरी, अधिवक्ता उपस्थित रहे।
0 Comments