Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: महिला की नहाते समय बदमाश ने खींचे फोटो, इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप

India-1stNews




बीकानेर@ अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह 2024 में हुआ था। जिसके बाद वह अपने पति के साथ ससुराल में रहती थी। कभी-कबार पीहर भी आना-जाना रहता था। एक दिन वह पीहर की ढाणी में अकेली थी और स्नान कर रही थी। इस दौरान आरोपी आया और स्नान करते हुए नग्न अवस्था में फोटो खींच लिये। उसके बाद वह ससुराल आ गयी। ससुराल में आरोपी ने उसे ढाणी में अकेला पाकर फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीडि़ता द्वारा मना करने पर बदनाम करने की धमकी देता था। पीडि़ता ने जब विरोध किया तो आरोपी ने इंस्टाग्राम पर उसके नाम की आईडी बनाकर उक्त अश्लील फोटो लगा दी। इस तरह आरोपी ने पीडि़ता पर दबाव बनाने का प्रयास किया। लेकिन जब पीडि़ता दबाव में नहीं आई तो आरोपी ने पीडि़ता के परिजनों को फोन किया और पीडि़ता से बात करवाने को कहा। उसके बाद आरोपी फोन पर गंदी-गंदी गालियां निकालने लगा। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी ने उसके नग्न फोटो वायरल कर बदनाम किया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Post a Comment

0 Comments