बीकानेर@ अब तक सुरक्षित माने जाने वाले परकोटे का इलाका भी अपराधियों की नजर में है। आज देर शाम सैटेलाईट हॉस्पिटल के पास बाईक सवार युवकों द्वारा एक स्कूटी सवार महिला मंजू देवी से चेन स्नेचिंग का प्रयास किया गया। हालांकि महिला की सतर्कता के चलते वो सफल नहीं हो पाये लेकिन इस दौरान स्कूटी से गिरकर चोटिल हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सैटेलाईट अस्पताल के पास वाली गली में अपने पति से साथ स्कूटी पर घर जा रही महिला के गले से पीछे से आ रहे बाईक सवार युवकों द्वारा चैन छिनने का प्रयास किया गया। इस छिनाझपटी में महिला स्कूटी से नीचे गिर गई और उसके हाथ में चोट आई है। चेन छिनने के प्रयास में महिला के गले में भी खरोंच आई है। इस दौरान बाईक सवार दो युवक तो मौका पाकर फरार हो गये लेकिन एक युवक को आसपास के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
0 Comments