Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर: हथियारों से लैस होकर छात्रों पर हमला करने जा रहे चार युवक गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर@ एसपी मेडिकल कॉलेज के छात्रों से हुई झगड़ेबाजी के बाद उन पर घातक अंदाज में हमले की नियत से हथियारों से लैस होकर जा रहे चार युवकों को गंगाशहर पुलिस ने वारदात से पहले ही गिरफ्त में ले लिया। गिरफ्त में आये युवको के पास  तीन चार धारदार हथियार बरामद किये है।

आरोपियो में नया शहर थाना इलाका निवासी नरेन्द्र डेलू, मनीष स्वामी, प्रियांशु व्यास और पवन कुमार शामिल है। जो भीनासर में अपने एक ठिकाने से हथियार लेकर मेडिकल छात्रों पर हमला करने के लिये कार में सवार होकर रवाना हो रहे थे। इसी दौरान नाकाबंदी में तैनात गंगाशहर पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से घातक हथियार और कार जब्त कर ली। 

जानकारी के अनुसार आरोपियों में शामिल प्रियांशु व्यास और मनीष स्वामी की रविवार की शाम मेडिकल सर्किल पर एसपी मेडिकल कॉलेज के कुछ छात्रों से हाथपाई हो गई थी। इसी रंजिश के चलते प्रियांशु और मनीष ने अपने दो साथियों नरेन्द्र डेलू और पवन कुमार को बुला लिया और घातक हथियार लेकर मेडिकल कॉलेज छात्रों पर हमला करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने वारदात से पहले चारों को हिरासत में ले लिया। एसएचओं परमेश्वर सुथार ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। चारों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments