बीकानेर@ ताश के पत्तो पर जुआ करते हुए तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से हजारों रुपए जब्त किये है। यह कार्रवाई 15 मार्च को खाजूवाला पुलिस ने रोही चक 03 केजेडी में की। जहां जुआ-सट्टे की खाईवाली करते पाये गए उत्तरप्रदेश निवासी मुरारीलाल, सरनाम व राम खिलाड़ी को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से पुलिस ने 30,500 रुपए व 52 पते ताश के जब्त किये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
0 Comments