बीकानेर@ नोखा में एक महिला ने उसके पड़ोसियों पर मारपीट कर जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़िता के अनुसार, 5 मार्च को शाम को वह अपने घर के बाहर बजरी ठीक कर रही थी। इस दौरान पड़ोसी आसुराम हुड्डा की बेटी दुर्गा ने उसे सिलाई का काम बंद करने को लेकर जातिसूचक गालियां दीं। दुर्गा ने अपने भाई रामनिवास जाट को बुलवाकर पिटवाया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी रामनिवास ने उसका हाथ पकड़कर घसीटा और मारपीट की। जब पीड़िता की मां बचाने आईं, तो आरोपियों के घर के अन्य सदस्यों ने भी जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments