बीकानेर पुलिस की तत्परता से की गई कार्रवाई के चलते बीकानेर शहर से चोरी हुई गाड़ी को चंद घंटों में ही बरामद कर लिया गया है. बीती रात करीब ढ़ाई बजे एक मंडी व्यापारी श्रवण कस्वां की गाड़ी जयपुर रोड़ स्थित सोफिया स्कूल से चोरी हो गई. जिसके बाद श्रवण कस्वां द्वारा सदर थाना पुलिस में इसकी शिकायत दी गई. पुलिस की ओर से तुरंत नाकाबंदी करवाई गई. लेकिन तब तक चोर गाड़ी लेकर बीकानेर जिले से बाहर जा चुके थे.
तभी श्रवण कस्वां ने पुलिस को बताया कि उसका मोबाइल फोन भी उसी गाड़ी में है. इस पर पुलिस ने मोबाइल को सर्विलांस पर लिया तो बाड़मेर जिले में गुड़ामालानी क्षेत्र की लोकेशन मिली. इसके बाद पुलिस लगातार मोबाइल के जरिए चोरों को ट्रेस करती रही लेकिन तभी चोरों को इसका आभास हो गया. तब उन्होंने फोन से सिम कार्ड निकालकर फेंक दिया. लेकिन पुलिस की तत्परता और चौकसी के चलते चोर भयभीत हो गए और चोरी की गई गाड़ी को सांचौर में छोड़कर भाग गए.
थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सदर थाना में 3 अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि कार्रवाई में बीकानेर के सदर थाना पुलिस की टीम में सुरेश बिश्नोई व राकेश कुमार, सांचौर पुलिस से मांगीलाल गोरछिया व सेवाराम डूडी और बालोतरा पुलिस से पुनाराम गोरछिया व घनश्याम गोरछिया शामिल रहे. इस दौरान गाड़ी मालिक श्रवण कस्वां के अलावा पूर्व प्रधान भंवर गोरछिया व ऊन मंडी अध्यक्ष रामदयाल सारण भी पुलिस टीम के साथ रहे.
0 Comments