बीकानेर, 7 मार्च 2025। बीकानेर के गंगा शहर स्थित महावीर चौक पर आज भव्य फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन राजस्थान ट्रांसपोर्ट कर्मचारी फेडरेशन और बीकानेर कार टैक्सी यूनियन के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
इस होली मिलन समारोह के दौरान बीकानेर के विभिन्न पत्रकारों का माला पहनाकर, शॉल उठाकर और गिफ्ट हैपर देकर सम्मान किया गया। महोत्सव में कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें चंग धमाल, दिल्ली से आई हास्य नाटक टीम और नृत्य कलाकारों की अनोखी प्रस्तुतियां शामिल रहीं।
बीकानेर कार टैक्सी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष, हीराराम बिश्नोई ने बताया कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान फूलों और रंगों से होली खेली गई, तथा चंग धमाल की धुन पर यूनियन के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हेमंत किराड़ू, कन्हैया लाल, जिला अध्यक्ष सीताराम गोदारा, स्टैंड अध्यक्ष हीराराम, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सीताराम बिश्नोई, धनराज जाखड़, रमेश जाट, रामचंद्र माली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मोटा भाई होटल सहित अन्य स्थानीय संस्थानों का भी विशेष सहयोग रहा।
0 Comments