बीकानेर@ सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक जेलकर्मी समेत 5 बदमाशों को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार बदमाशों में दो बंदी है, जो बीकानेर जेल में बंद है।
एसपी कावेंद्र सागर ने बताया कि जेलकर्मी जगदीश प्रसाद, बंदी आदिल, मकसूद को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया है। वहीं अशरफ शाह, रफीम को जामसर से पकड़ा है।
पुलिस के अनुसार आदिल के खिलाफ पूर्व में मारपीट, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस के 6 मामले दर्ज है। वहीं मकसूद शाह के खिलाफ भी एनडीपीएस,आर्म्स एक्ट समेत 5 मामले दर्ज है। रफीक के नाम से सिम लेकर अशरफ ने ये सिम जेलकर्मी जगदीश प्रसाद के सहयोग से आदिल तक पहुंचाई थी।
बता दें शुक्रवार सुबह बीकानेर जेल से कंट्रोल रूम में फोन कर सीएम को मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोकेशन निकाली और जेल पहुंची थी। जहां पर तलाशी ली गई थी। तलाशी के दौरान वार्ड नं. 10 की बैरक संख्या-39 में विचाराधीन बंदी आदिल के पास से एक मोबाइल जब्त किया गया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
0 Comments