Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: 10 दिन पहले जहां कचरा था वहां अब शानदार मॉडल तैयार, कैमरे और 24 घँटे सिक्योरटी गार्ड

India-1stNews




बीकानेर@ जूनागढ़ के पीछे पुराने बस स्टैंड के पास 10 दिन पहले जहां कचरा था वहां अब शानदार मॉडल तैयार हो गया। उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ शहरों के बाद बीकानेर में भी कचरा सेंटर का ऐसा नया मॉडल बनाना शुरू हो गया जहां लोग कचरा डालने की सोचना तो दूर वहां जाने से पहले चप्पल जूते भी उतार कर जाएंगे।

जूनागढ़ के पीछे पुराने बस स्टैंड के पास जहां लोग कचरा डालते थे वहां नगर निगम ने सफाई कर कर मार्बल समेत ईंटों से स्थान को इतना चमकदार बना दिया कि लोग वहां कचरा डालने के से पहले 10 बार सोचेंगे। क्योंकि वह स्थान इतना साफ हो गया कि उसे आसानी से लोग गंदा नहीं करेंगे। उसकी मेंटेनेंस के लिए नगर निगम ने वहां सीसीटीवी भी लगवाए हैं ताकि अगर कोई इस स्थान को गंदा करता है या कचरा डालता है तो वह कमरे में कैद हो जाए।

अजमेर के जागृति संस्थान ने इस मॉडल को तैयार किया है अभी बीकानेर में एक ही केंद्र को इस मॉडल के रूप में लिया गया अगर यह प्रयोग सफल हुआ तो शहर में जितने भी कचरा सेंटर हैं वहां यही मॉडल लागू किया जाएगा।



इस स्थान पर कचरे के लिए भी तो डस्टबिन रखे गए हैं। निगम कमिश्नर मयंक मनीष ने बताया कि लंबे समय से योजना को लागू करने की सोच रहे थे और अभी एक स्थान को मॉडल बनाया गया है। निगम इस पर पूरी नजर बनाए रखें है। अगर यह सफल हुआ तो विश्वास मानिए कि शहर इंदौर और सूरत से भी ज्यादा साफ सुथरा और चमकदार होगा। बस यहां के लोगों का सहयोग चाहिए। सार्वजनिक स्थल पर कचरा फेंकने की आदत को छोड़ना होगा। यह बदलाव इसी शहर के लिए इसी शहर के वासियों के लिए होगा तो इसमें आम जनों का सहयोग जरूरी है।

Post a Comment

0 Comments