Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: 1.43 करोड़ की लूट का एक ओर आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद,तीन की तलाश जारी

India-1stNews




बीकानेर@ बीछवाल थाना इलाके में रोडवेज स्टेण्ड रोड़ पर बीते सप्ताह हुई 1.43 करोड़ लूटी की वारदात में शामिल एक ओर मुलजिम को पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है। सीआई बीछवाल गोविन्द सिंह चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्त में आया आरोपी संदीप सिंह पुत्र रिछपाल सिंह रतनगढ़ के धोधलिया का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूट के तीस लाख रूपये भी बरामद किये है। जानकारी में रहे इस वारदात के एक मुलजिम शेरसिंह पुत्र करणीसिंह राजपूत निवासी घंटेल चुरू को पहले ही गिरफ्तार कर उसके कब्जे 29 लाख रूपये की बरामदगी की जा चुकी है। वारदात का मुख्य अभियुक्त चांदसिंह अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। बीछवाल थाना पुलिस की तीन टीमें चांदसिंह की गिरफ्तारी के लिये सरगर्मी से प्रयास में जुटी है। 

जानकारी में रहे कि बीछवाल थाना इलाके में 2 अप्रेल बुधवार शाम करीब सवा चार बजे अनाज व्यापारी रामावतार सारस्वत के यहां काम करने वाला मुकेश सारस्वत व संपत सारस्वत स्कूटी पर एक करोड़ 43 लाख रुपए लेकर घर जा रहे थे। इन्द्रा कॉलोनी में भैरुंजी मंदिर के पास बदमाश कार में आए। स्कूटी के आगे कार को खड़ा कर रुकवाया और रुपयों का बैग छीन कर ले गए। वारदात में घंटोल निवासी अंशुल उर्फ मोंटी व दूसरा चूरू का जसरासर निवासी अभिषेक के नाम भी सामने आये थे, लेकिन यह दोनों भी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े है।

Post a Comment

0 Comments