बीकानेर। महानिदेशक पुलिस, राजस्थान के निर्देशन एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा, राजस्थान जयपुर के पर्यवेक्षण में महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा बीकानेर रेंज के अधीनस्थ जिला बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में सक्रिय व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए 26 अप्रैल को एरिया डोमिनेशन 01 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर ओम प्रकाश ने बताया कि रेंज के अधीनस्थ चारों जिला पुलिस अधीक्षकगण को हाल ही में देश में घटित आतंकवादी घटना के मध्यनजर रेंज के अधीनस्थ जिलों में बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, होटलों, ढाबों, धर्मशालाओं, मुसाफिरखानों, दूरदराज के संदिग्ध स्थलों आदि में सघन तलाशी अभियान चलाये जाने तथा अपराधियों की सूचियां तैयार कर उनकी धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए। सभी जिला पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर वांछित व सक्रिय अपराधियों की सूची तथा रेड टीमें एवं रूट्स तैयार कर उन्हें अन्तिम रूप दिया गया।
इस एक दिवसीय विशेष अभियान में अधिकतम पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई और समस्त थानों, कार्यालयों, पुलिस लाईन, क्यूआरटी, आदि को नियोजित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं टीमों को ब्रीफ कर रवाना किया गया।
ऑपरेशन में इस प्रकार हुई कार्रवाई
– रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 1401 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 287 टीमों द्वारा कुल 1516 स्थानों पर दबिश दी गई।
– अभियान के दौरान कुल 446 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
– अभियान के दौरान बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन तथा 1286 होटलों/ढाबों/धर्मशालाओं/ मुसाफिरखानों/ दूरदराज के संदिग्ध स्थलों पर सघन तलाशी ली गई।
– अभियान के दौरान से 120 स्थाई वारन्टी/उद्घोषित अपराधी/मफरूर/गिरफ्तारी वारन्टी में वान्छित अपराधी पकड़े गए।
– 254 ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा/लोक शांति भंग करते/शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते तथा नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए।
– 30 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया, जिनमें 25 अपराधियों को गिरफ्तार किया तथा 141.88 लीटर देशी शराब, 56 लीटर हथकढ़ शराब, 01 पव्वा अग्रेजी व 1160 बिक्री राशि बरामद की गई।
– 08 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किया गया, जिसमें गिरफ्तार 11 अपराधी के कब्जा से 850 ग्राम डोडा पोस्त, 42.60 ग्राम हेरोईन, 20 किग्रा गांजा, 7.915 ग्राम अफीम, 1810 बिक्री राशि व 01 मोटरसाईकिल जप्त की गई।
– 07 प्रकरण अन्य एक्ट के दर्ज किये गये जिनमें 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एव 4230 रूपये जुआ राशि, 01 डेक स्पीकर, 01 तलवार बरामद की गई।
– 01 प्रकरण आम्र्स एक्ट में दर्ज कर 01 अपराधी को गिरफ्तार कर 01 देशी पिस्टल बरामद की गई
– जघन्य अपराधों में वान्छित 04 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
– अन्य विभिन्न प्रकरणों में कुल 13 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किये गये ईनामी अपराधी- पांचीलाल पुत्र सोहनलाल उम्र 35 साल जाति बिश्नोई निवासी धरनोक पुलिस थाना पांचू, जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया जो 5000 रूपये को ईनामी अपराधी था।
0 Comments