बीकानेर@ अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब एक किलो स्मैक के साथ एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। सीओ सिटी श्रवणदास संत के अनुसार एक किलो स्मैक सहित एक नागालिग को निरुद्ध किया है। जिससे पूछताछ में बड़े खुलासे हुए है। उन्होंने बताया कि इस नशे के पीछे एक गैंग काम करती है, जो नशे की तस्करी में नाबालिग लड़कों का उपयोग करते है, ताकि पकड़े जाने पर उनकी जल्दी जमानत हो जाए। श्रवणदास संत ने बताया कि पुलिस मुख्य तस्कारों व गैंग से जुड़े लोगों का पता लगा रही है। पुलिस एक-एक कर सभी के खिलाफ कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर रही है। पकड़ी गई स्मैक की बाजार कीमत करीब सवा करोड़ रुपए आंकी जा रही है। यह कार्रवाई मुकतप्रसाद थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह मय टीम द्वारा की गई है।
0 Comments