Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश,24 बाइक के साथ शातिर चोर गिरफ्तार,देखे लिस्ट

India-1stNews




बीकानेर@ नोखा पुलिस ने एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन और थानाधिकारी अमित स्वामी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से विभिन्न जिलों से चोरी की गई कुल 25 बाइक बरामद की गई हैं।

यह कार्रवाई 9 अप्रैल को दर्ज की गई एक चोरी की रिपोर्ट के बाद शुरू हुई। रिपोर्टकर्ता श्यामसुंदर ने बताया था कि उसकी बाइक विश्वकर्मा मंदिर के पास से चोरी हो गई थी। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू करते हुए तकनीकी संसाधनों और संदिग्धों की जानकारी जुटाई। जांच के आधार पर कांकरिया चौक निवासी गणेश प्रजापत को डिटेन कर पूछताछ की गई। पूछताछ में गणेश ने बाइक चोरी की वारदात कबूल ली, जिसके बाद उसके कब्जे से 25 बाइक जब्त की गईं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी गणेश एक पेशेवर चोर है, जो गाड़ियों के चेसिस नंबर मिटाकर फर्जी आरसी बनवाकर उन्हें बेचने की फिराक में था। पुलिस ने बीकानेर, नोखा, नागौर समेत कई जगहों से चोरी की गई बाइकों को बरामद किया है।

पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान और भी चोरी की गाड़ियों का पता चल सकता है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी अमित स्वामी के साथ नरेश कुमार, खुशराज, तेजाराम, हरिचरण, रामेश्वरलाल, पवन सिंह और तेजाराम शामिल रहे।






Post a Comment

0 Comments