Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

करीब 25 करोड़ का बैंक धोखाधड़ी, बीकानेर में ED की छापेमारी

India-1stNews




बीकानेर@ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से बीकानेर में ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. ईडी ने बीकानेर और संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में कार्रवाई को अंजाम दिया है. पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े 25 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में ईडी की टीम ने कार्रवाई की है. कुल 10 ठिकानों पर ईडी ने दबिश देकर कार्रवाई की है. जिसमें हनुमानगढ़ जिले में 7 ठिकानों पर और बीकानेर जिले में 3 ठिकानों पर कार्रवाई की गई है. ईडी द्वारा ओमप्रकाश तर्ड, सुनीता चौधरी और अमनदीप चौधरी पर पंजाब नेशनल बैंक से धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई करते हुए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, श्रीगंगानगर निवासी अमनदीप चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक से 25 करोड़ रुपए का लोन लिया और इसके बाद बैंक को धोखा देकर रकम हड़प ली। आरोप है कि उन्होंने वेयरहाउस में रखे माल को गिरवी रखकर लोन प्राप्त किया, लेकिन बाद में बैंक को बिना जानकारी दिए वह माल बाजार में बेच दिया गया।इस पूरे मामले में अमनदीप चौधरी के साथ उनकी पत्नी सुनीता चौधरी, ओम प्रकाश और अन्य आरोपी भी शामिल हैं। बीकानेर में संजय ट्रेडिंग कंपनी के निवास व दूकान पर भी कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

0 Comments