बीकानेर@ यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ बीकानेर यातायात पुलिस ने शुक्रवार को एक दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों से कुल 25 वाहन सीज किए गए। यह कार्रवाई एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन और यातायात पुलिस की टीम की निगरानी में की गई। चेकिंग अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने, बिना नंबर प्लेट के वाहन, और बुलेट मोटरसाइकिल पर मोडिफाईड साइलेंसर लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि स्वयं और दूसरों की जान को खतरे में न डालें। पुलिस का कहना है कि ऐसे चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
0 Comments